Bhoot Ke Dar Ki Kahani : अमन रात के दस बजे दिल्ली के बस अड्डे पहुंचा। रामपुर जाने वाली बस का पता किया तो पता लगा बस साढ़े दस बजे निकलेगी और रात करीब दो बजे रामपुर पहुंच जायेगी।
अमन एक सरकारी ऑफिस में काम करता था। उसे कुछ जरूरी काम से रामपुर में पंचायत ऑफिस जाना था। वह बस में बैठ गया बस अभी खाली थी। दो-चार सवारियां ही बैठी थीं।
साढ़े दस बजे बस निकल गई। कंडेक्टर से टिकट लेते समय अमन ने पूछा –
अमन: भाई जी रात को बस स्टेंड से गांव के लिये कोई सवारी मिल जायेगी?
कंडेक्टर: मेरी बात मानो तो रामपुर मत उतरो आगे शहर में उतर जाना वहां से बीस मील है। वहां किसी होटल में रुक कर सुबह रामपुर आ जाना।
अमन को कंडेक्टर की बात समझ नहीं आई, वह बोला –
अमन: नहीं भाई मुझे तो रामपुर ही जाना है। काम खत्म करके कल ही वापस लौटना है।
बस चल रही थी काफी सवारियां बैठी थीं। रात करीब ढाई बजे बस रामपुर बस स्टैंड पर पहुंच गई। अमन बस से उतर रहा था तभी उसे कुछ सवारियों ने मना किया लकिन अमन नहीं माना वह बस स्टेंड पर उतर गया।
बस स्टेंड बिल्कुल खाली पड़ा था। वह अन्दर गया तो टिकट काउंटर पर भी कोई नहीं था। अमन वहीं पास पड़ी एक बैंच पर बैठ गया।
अमन: लगता है यहां कोई नहीं है। रात यहीं टिकट काउंटर में बिता लेता हूं सुबह होते ही गांव चला जाउंगा।
वह टिकट काउंटर के गेट पर पहुंचता है, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था।
अमन हार कर उसी बैंच पर आकर बैठ जाता है। कुछ दूर पर एक चाय की दुकान थी। वह वहां पहुंच जाता है। वहां भी कोई नहीं था। दुकान के अंदर एक बैंच पड़ी थी अमन अपना बैग सिर के नीचे लगा कर वहीं लेट जाता है।
कुछ देर में उसे किसी के चलने की आहट सुनाई देती है। वह दुकान से निकल कर बाहर देखता है तो एक आदमी कंबल ओढ़े, शायद हाथ में बीड़ी लिये गांव की ओर जा रहा था।
अमन: अरे भैया रुको क्या तुम गांव में जा रहे हो?
वह आदमी नहीं रुका और सीधा चला जा रहा था। अमन भाग कर उसके पास गया। उसने देखा एक बूढ़ा आदमी जिसका रंग एकदम काला था। अमन को देख कर वह रुक गया।
आदमी: क्या है मेरा रास्ता क्यों रोका?
अमन: भाई मुझे भी साथ ले चलो गांव तक जाना है।
आदमी: इस समय जाना ठीक नहीं यहीं सो जाओ सुबह गांव चले जाना।
अमन: लेकिन तुम भी तो जा रहे हो। मैं तुम्हारे साथ चलता हूं।
आदमी: ठीक है तुम्हारी मर्जी लेकिन बाद में मत कहना बताया नहीं था। तुम शहरी लोग किसी बात मानते कहां हो। चलो।
दोंनो खेतों के रास्ते से होकर गांव की ओर चल देते हैं।
आदमी: भूत प्रेत में विश्वास रखते हो?
अमन: नहीं भूत प्रेत कुछ नहीं होते।
आदमी: बीड़ी पीते हो?
अमन: नहीं।
आदमी: मैं बीड़ी जला कर देता हूं इसे हाथ में पकड़ कर चलो वरना ये खेत भी पार नहीं कर पाओगे हाथ में आग रहेगी तो सही रहेगा।
अमन को बड़ा अजीब सा लग रहा था लेकिन उसने उस आदमी की बात मानने में भी भलाई समझी और जलती हुई बीड़ी अपने हाथ में ले ली।
आदमी: पीछे से कोई आवाज दे तो पलट कर मत देखना। चाहें कोई भी हो।
अमन आदमी के पीछे पीछे चल रहा था। तभी उसे किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।
अमन: भाई लगता है कोई बच्ची मुसीबत में है।
आदमी: तुम मुझे भी मरवाओगे ये सब छलावा है तुम चुपचाप मेरे पीछे चलो पीछे मत देखना।
कुछ दूर आगे जाने पर एक कुआ दिखाई दिया।
अमन: भाई जी यहां पानी पी सकते हैं बहुत प्यास लगी है।
आदमी: नहीं रात के समय यहां रुकना ठीक नहीं। अगर रुक गये तो गांववालों को सुबह हमारी लाश ही मिलेगी। चुपचाप चलते रहो।
अमन चुपचाप उस आदमी के पीछे चलने लगा। अचानक अमन को लगा जैसे उसके पैर किसी ने जकड़ लिये उसके पैर उठ नहीं रहे थे। वह बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रहा था।
अमन जोर से चिल्लाया: भाई जी मुझसे अब चला नहीं जा रहा। कुछ देर बैठ जाते हैं।
आदमी: लगता है तुम्हारी बीड़ी बुझ गई।
अमन ने देखा वाकई उसकी बीड़ी बुझ गई थी।
आदमी: तुम्हें किसी सायें ने पकड़ लिया है मैं अपना हाथ देता हूं उसे पकड़ कर मेरे साथ चलो मैं पीछे मुड़ कर नहीं देख सकता।
अमन उस आदमी का हाथ पकड़ लेता है। वह आदमी लगभग उसे घसीटता हुआ लेकर चलने लगता है। कुछ दूर इसी कश्माकश में चलते चलते अमर के पैर हल्के हो जाते हैं।
अमन: भाई जी अब ठीक है मैं चल पा रहा हूं।
आदमी: तुम्हें पता नहीं तुम अभी अभी मौत के मुंह से बच कर आये हो। मेरे हाथ में आग थी जिसने तुम्हें बचा लिया।
कुछ ही देर में दोंनो गांव पहुंच गये। सुबह होने को थी। वह आदमी अमन को अपने घर ले गया। घर में उसकी पत्नी थी।
पत्नी: आपको कितनी बार कहा है रात के समय मत आया कीजिये।
आदमी: मुझे किसी से डर नहीं लगता ये शहरी बाबू डर रहे थे इन्हें भूत ने पकड़ भी लिया था। इन्हें भी छुड़ा लाया। आप बैठो। जा इनके लिये चाय बना ला।
अमन बहुत डर रहा था। वह बोला –
अमन: क्या गांव के लोग रात को कहीं नहीं जाते?
आदमी: नहीं गांव के बाहर भूतों का पहरा रहता है। जो भी गया वापस नहीं आया।
अमन: आप कहां से आ रहे थे।
आदमी: मैं अक्सर अपने बेटे को ढूंढने निकल जाता हूं वह भी आपकी तरह रात को उस रास्ते पर गया था लेकिन वापस नहीं आया।
कुछ ही देर में सुबह हो गई अमन पंचायत घर गया और अपना काम निबटा कर वापस जाने लगा तो वह पहले उस आदमी के घर गया।
अमन: बाबा मैं वापस जा रहा हूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
आदमी: बेटा एक वादा करो चाहें कितना भी जरूरी काम हो इस गांव में वापस मत आना। लेकिन अब सवाल यह है कि जाओगे कैसे?
अमन: क्यों दिन में भी नहीं जा सकते क्या?
आदमी: अब तुम इस गांव वे बाहर नहीं जा सकते तुम्हें यहीं रहना होगा। मैं तुम्हें मना कर रहा था। यहां आने को लेकिन तुम नहीं माने। रात को उन आत्माओं ने तुम्हें देख लिया अब वे तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगी यहां कुछ नहीं कर पाईं तो तुम्हारे घर तक पहुंच जायेंगी। अपने घरवालों की रक्षा करना चाहते हो तो इसी गांव में बस जाओ।
अमन बहुत डर जाता है। गांव के पीछे एक पुराने मकान में रहने लगता है। उसे रहते कई महीने बीत जाते हैं।
एक दिन अमन उस आदमी के घर जाकर उसके पैर पकड़ लेता है।
अमन: बाबा मुझे किसी तरह इस गांव के बाहर पहुंचा दो। मैं अपने घर जाना चाहता हूं।
आदमी: तुम इस गांव में आना चाहते थे। इस गांव में तुम्हारे अलावा और भी कई लोग शहर से आये थे कुछ ने जाने का प्रयास किया मारे गये। कुछ इसी गांव में रहते हैं, लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि तुम्हें कुछ बता सके। चुपचाप यहां रहो नहीं तो मारे जाओगे।
गांव के लोग यहां बाहर से आने वाले का पूरा ध्यान रखते हैं। खाना, पीना, रहने के लिये जगह सब कुछ मिलेगा।
इधर अमन के घर पर उसकी पत्नी और एक बेटी थी। वे अमन को ढूंढने के लिए कभी पुलिस चौकी जाती, कभी उसके ऑफिस लेकिन अमन का कोई पता नहीं लगता।
कुछ दिन में सरकार ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी को पेंशन देनी शुरू कर दिया।
इसी तरह सात साल बीत गये। एक दिन गांव वाले बाहर नाच गा रहे थे। तभी अमन बाहर निकला गांव वालों ने उसे अपनी खुशी का कारण बताया –
आदमी: बेटा आज से बारह साल पहले हमारे गांव में एक तांत्रिक आया था। उसे गांव वालों ने मार मार कर भगा दिया। तभी से उसने आत्माओं को बुला कर इस गांव को बांध दिया। कोई भी गांव से बाहर नहीं जा सकता।
अब गांव में एक साधू बाबा आये हैं कल वे पूजा करेंगे जिससे यह गांव बंधन से खुल जायेगा और सभी आत्माओं को मुक्ति मिल जायेगी। तुम भी अपने घर जा सकते हो।
अगले दिन पूरे गांव को सजाया गया। साधू और उनके शिष्यों ने गांव के बीच में हवन किया। हवन के समय कई आत्माओं की आवाजें गांव वालों ने सुनी। हवन समाप्त होते होते सब शांत हो गया।
गांव अब श्राप मुक्त हो चुका था। अमन भी साधू बाबा और अन्य लोगों के साथ गांव से बाहर आ गया। वहां से बस लेकर वह अपने घर पहुंच गया।
घर पहुंच कर अमन ने चैन की सांस ली।
अन्य कहानियाँ
चांद की चांदनी | मजबूरी |
चाचाजी की आइसक्रीम | 100+ Horror Story in Hind |
खजाने की चाबी | पैसे का घमंड |
पानी की प्यास | गरीब की दोस्ती |
मेरे पापा को छोड़ दो | बेटी की जिद्द |
नीलम की मौसी | आलस की कीमत |
चुड़ेल का साया | गुमशुदा |
Leave a Reply
View Comments