Naughty Bird Story for Kids : सोनी चिड़िया बहुत नटखट थी। वह अपनी माँ पायल चिड़िया के साथ रहती थी।
पायल: सोनी मैं दाना लेने जा रही हूं तू घर के पास ही रहना इधर उधर मत जाना
सोनी: अच्छा माँ मैं यहीं पास में खेल रही हूं।
अगले दिन पायल चिड़िया घर पर ही बैठी थी। तभी उसका पड़ोसी कुटकुट कबूतर आया।
कुटकुट: पायल बहन तुम्हारी सोनी ने तो नाक में दम कर रखा है।
पायल: क्या हुआ कुटकुट भाई
कुटकुट: मैंने कई महीनों से दाना इकट्ठा करके एक बोरी में रखा था ताकी बरसात में दानें के लिए न भटकना पड़े कल इसने मेरे जाने के बाद उस बोरी में चोंच से सुराख कर दिया जिससे सारा दानों नीचे गिरता रहा और जंगल के सारे पक्षी मेरा दाना खा गये।
पायल: नहीं मेरी सोनी ऐसा नहीं कर सकती आप रुको मैं उसे बुलाती हूं सोनी ओ सोनी इधर आ।
सोनी: हां बोलो माँ क्या काम है।
पायल: ये कुटकुट भाई क्या कह रहे हैं तूने इनका दाना जंगल में बांट दिया।
सोनी: माँ मैंने कुछ नहीं किया ये झूठ बोल रहे हैं।
कुटकुट: एक तो चोरी उपर से सीना जोरी मेरे पास दस चिड़िया हैं गवाही देने को मैं तो इस मामले को जंगल की पंचायत में ले जाउंगा तब तुम दोंनो को पता लगेगा।
पायल: अरे कुटकुट भाई इतनी सी बात है क्यों बढ़ा रहे तो ये लो आप मेरा दाना ले जाओ
यह कहकर पायल कुटकुट कबूतर को एक बोरी दाना दे देती है।
उसके जाने के बाद पायल सोनी को बहुत डाटती है।
पायल: तेरी शरारते बढ़ती जा रही हैं। पहले भी तूने मिट्ठू तोते की सारी मिर्ची पानी में गिरा दी थीं। तेरा कुछ इंतजाम करना ही पड़ेगा।
सोनी: मुझे माफ कर दो माँ मैं अब ऐसा नहीं करूंगी।
पायल: सोच ले अगर तूने अब शरारत की तो मैं तेरी शादी कालू कौये से करा दूंगी
यह सुनकर सोनी चिड़िया डर जाती है।
कुछ दिन बाद गॉव से टोनी कबूतर जंगल में आता है। वह बहुत सीधा साधा था सोनी चिड़िया को उसके बारे में पता लग जाता है वह उसे परेशान करने की एक तरकीब सोचती है।
जब टोनी कबूतर अपने घर में बैठा तो सोनी चिड़िया उसके घर पहुंच जाती है।
टोनी कबूतर: तुम कौन हो।
सोनी: तुम इस जंगल में नये आये हो मुझे नहीं जानते मैं जंगल के राजा की खास सेना पति हूं इस जंगल में जो भी आता है उसे यहां रहने का किराया देना होता है कल से जितना भी दाना लाओ उसका आधा राजमहल में जमा करा देना।
टोनी: लेकिन मैंने तो इसके बारे में नहीं सुना।
सोनी: जो जंगल का कानून नहीं मानते उन्हें जंगल की जेल में डाल देते हैं। अब बताओ कर चुकाना है या जेल जाना है।
टोनी: ठीक है मैं कल जाकर आधा दाना राजमहल में जमा करा दूंगा।
सोनी: नहीं कल से हम खुद आकर ले जायेंगे
अगले दिन से सोनी चिड़िया हर दिन टोनी कबूतर से दाना लेकर अपने घर लाकर रख लेती थी।
इसी तरह कुछ दिन बीत गये।
एक दिन टोनी कबूतर अपना घर छोड़ कर जाने की तैयारी कर रहा था।
तभी कुटकुट कबूतर उसके पास आकर जाने की वजह पूछता है। टोनी कबूतर उसे सारी बात बता देता है।
उसके बाद दोंनो पायल चिड़िया के घर पहुंच जाते हैं और सोनी चिड़िया की शिकायत करते हैं।
पायल: हे भगवान समझ नहीं आता इसका मैं क्या करूं कुटकुट भाई आप ही कोई रास्ता बताओ।
कुटकुट: बहन तुम मेरी मानो तो उसकी शादी कर दो शादी के बाद उसमें समझदारी आ जायेगी।
पायल: ठीक है मैं आज ही कालू कौए से इसकी शादी पक्की करती हूं
कुटकुट: अरे बहन वह तो एक नम्बर का मक्कार है इससे पहले भी दो शादी कर चुका है और दोंनो चिड़ियों को मारपीट कर घर से निकाल चुका है।
पायल: हे भगवान मुझे तो यह सब पता ही नहीं था भाई फिर आप ही कोई रिश्ता बताओ।
कुटकुट: रिश्ता तो तुम्हारे सामने खड़ा यह टोनी कबूतर बहुत सीधा है इसी से अपनी सोनी की शादी करा दो बहुत सुखी रहेगी।
कुछ दिन बाद सोनी चिड़िया और टोनी कबूतर की शादी हो जाती है
शादी के बाद सोनी चिड़िया टोनी से माफी मांगती है और वह शरारत करना बंद कर देती है।
Related Story
मोर की बांसुरी | बेईमान कबूतर और प्लास्टिक का घर |
जादुई किताब की चोरी | बन्दर बना जंगल का राजा |
बिल्ली और जादुई छड़ी |
Image Source : PNG Mango
Leave a Reply
View Comments