Sawan Somvar Vrat : एक गॉव में सरला नाम की एक विधवा औरत रहती थी। उसकी एक छोटी सी बेटी थी मालती। सरला गॉव के कुछ घरों में बरतन मांजने का काम करती थी। एक दिन सरला एक घर में काम कर रही थी।
एक दिन सुबह सरला मन्दिर जाने की तैयारी कर रही थी
मालती: मॉं आज सुबह इतनी जल्दी कहां जा रही हो
Read More : सावन का सोमवार
सरला: बेटी आज सावन का सोमवार है मुझे शिवजी के मन्दिर जाना है फिर काम पर भी जाना है देर हो गई तो मालिकन गुस्सा हो जायेगी इसलिए तू घर का काम संभाल लेना।
मालती: मॉं तुम हर सोमवार शिवजी के लिए व्रत रखती हों मन्दिर जाती हों लेकिन इतने सालो में भगवान ने कभी हमारी ओर ध्यान भी दिया है। हम कितनी परेशानी में दिन काट रहे हैं शिवजी को हमारे उपर कभी दया भी आती है।
सरला: बेटी ऐसा नहीं कहते भगवान हमेशा हमारा साथ देते हैं। हमें हर हाल में खुश रहना चाहिये।
यह सुनकर मालती गुस्सा हो जाती है।
मालती: मुझे यदि भोले बाबा मिल जायें तो मैं उनसे जरूर पूछूंगी कि क्या वे हमें भूल गये हैं।
सरला हस कर बिना कुछ कहे मन्दिर चली जाती है।
वहां भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाती है।
सरला: भगवान मालती को माफ कर देना वह बच्ची है हम पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना।
अगले दिन सरला काम के लिए घर से निकलती है तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है।
घर पर मालती रोने लगती है।
सरला: बेटी रो मत कुछ दिनों में मेरा पैर ठीक हो जायेगा।
मालती: मॉं अब तुम काम नहीं कर पाओंगी तो हम भूखे मरेंगे। क्या अब भी तुम्हारे भोले बाबा को हम पर तरस नहीं आ रहा।
सरला: बेटी ऐसा नहीं कहते और छोटी छोटी बातों के लिए भगवान को बुरा भला नहीं कहना चाहिये। हो सकता है इसमें भी कोई अच्छाई छुपी हो।
यह सुनकर मालती चुप हो जाती है और घर के काम में लग जाती है।
Read Also : Savan Somvar Vrat Katha
इसी तरह कुछ दिन बीत जाते हैं। इधर सावन में बरसात शुरू हो जाती है। उनके घर में पानी टपकने लगता है।
सरला: बेटी तू मेरी मालिकन के घर चली जा वहां उनसे कहना हमें कुछ अनाज उधार दे दो मॉं ठीक हो जायेगी तो काम करके चुका देगी।
मालती मालिकन के घर पहुंच जाती है। उसकी बात सुनकर मालिकन उसे डाट देती है।
मालिकन: चल भाग यहां से तेरी मॉं बहाना करके पड़ी है सारा काम मुझे करना पड़ रहा है और उसे घर बैठे अनाज चाहिये उससे कह दियो कल से काम पर आ जाये नहीं तो मैं उसे नौकरी से निकाल दूंगी।
मालती रोती हुई घर की ओर चल देती है। रास्ते में उसे एक साधू बाबा मिलते हैं।
साधू: बेटी क्या बात है क्यों रो रही हों।
मालती उन्हें सारी बात बता देती है।
साधू: बेटी मेरे कहने से एक काम कर दे तेरे सारे कष्ट मिट जायेंगे। यह मेरा कमण्डल ले इसमें जल भर कर सामने मन्दिर में शिवलिंग पर चढ़ा दे।
मालती: बाबा मैं समझी थी आप मेरी मदद करेंगे लेकिन आप भी मेरी मॉं की तरह भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कह रहे हैं। मैं यह काम कभी नहीं करूंगी घर में मेरी मॉं भूखी पड़ी है उन्हें छोड़ कर मैं पूजा पाठ में लग जाउं।
साधू: बेटी भोलेनाथ सब ठीक कर देंगे मेरा कहना मान जल चढ़ा कर आ।
मालती कमण्डल में जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ा देती है और आंख बंद कर प्रार्थना करती है।
मालती: बाबा भोलेनाथ मेरी मॉं हमेशा तुम्हारी पूजा करती है व्रत रखती है। आज वह कष्ट में है हमारी रक्षा करो।
मालती जैसे ही आंखें खोलती है। तो देखती है वह कमण्डल सोने के सिक्कों से भरा है। मालती को विशवास नहीं होता वह उसे लेकर साधू बाबा को देने जाती है। लेकिन वहां उसे कोई नहीं मिलता।
कुछ देर ढूंढने के बाद वह घर वापस आकर सरला को सारी बात बताती है।
सरला: वे जरूर कोई बहुत ज्ञानी संत होंगे तू इस कमण्डल को कोने में रख दे और कल सुबह जाकर उन्हें ढूंढना।
मालती कमण्डल को रख देती है।
दोंनो मॉं बेटी भूखी ही सो जाती हैं।
रात को सपने में मालती को साधू बाबा दिखाई देते हैं।
मालती: बाबा आप कहां चले गये आपका कमण्डल रखा है आप ले लिजिये।
साधू बाबा: बेटा तेरी मॉं के व्रत और आज तूने सच्चे मन से जो पूजा की है यह उसी का फल है। यह कमण्डल हमेशा तुम्हारे पास रहेगा और यह कभी खाली नहीं होगा।
यह कहकर साधू बाबा शिवजी के रूप में प्रकट हो जाते हैं। तभी मालती की नींद खुल जाती है। वह सारी बात अपनी मॉं को बताती है।
मालती: मॉं मुझे माफ कर दो मैं हमेंशा तुम्हें पूजा करने से रोकती थी। पर भोले बाबा ने स्वयं मुझे दर्शन देकर हमारे सारे कष्ट दूर कर दिये।
उस दिन से सरला और मालती भागवान भोले नाथ की भक्ति करने लगीं।
Leave a Reply
View Comments